संस्कृति महोत्सव ‘स्वच्छाग्रह-बापू को कार्यांजलि’ का आयोजन

प्रश्न-21-22 फरवरी, 2018 के मध्य स्वच्छता पर फोकस के साथ संस्कृति महोत्सव ‘स्वच्छाग्रह-बापू को कार्यांजलि’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a)  गांधीनगर
(b) राजकोट
(c)  अहमदाबाद
(d) वाराणसी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21-22 फरवरी, 2018 के मध्य स्वच्छता पर फोकस के साथ वाराणसी के मन मंदिर घाट और अस्सी घाट पर संस्कृति महोत्सव ‘स्वच्छाग्रह-बापू को कार्यांजलि’ का आयोजन किया जा रहा है।
  • महोत्सव की संध्या को रंगारंग कार्यक्रम ‘रस बनारस’ भी आयोजित की जा रही है।
  • यह महोत्सव नदी के तट के साथ मूर्त एवं अमूर्त विरासत को समेकित करेगा।
  • इसमें नदी एवं प्राचीन नगर के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों के उपयोग पर शिक्षाविदों, कलाकारों, कारीगरों, लेखकों, कवियों, पर्यावरणविदों एवं सांस्कृतिक संगठनों की भागीदारी हो रही है।
  • स्वच्छता मुहिम का संचालन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के विवेचना केंद्रों से संबद्ध स्कूली बच्चों द्वारा किया जा रहा है जो शास्त्रीय, लोक संगीत, नृत्य एवं दृश्य कलाओं के माध्यम से अभिव्यक्त होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1521167
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/181519248388-varanasi-news