संसदीयता का अंतरराष्ट्रीय दिवस, 2019

International Day of Parliamentarism 30 June
प्रश्न-संसदीयता का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 25 जून
(b) 28 जून
(c) 30 जून
(d) 1 जुलाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 जून, 2019 को संपूर्ण विश्व में संसदीयता का अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day of Parliamentarism) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय योजनाओं और रणनीतियों में संसदो की भूमिका पहचानने और राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर अधिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना है।
  • 30 जून को यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि वर्ष 1889 में इसी दिन संसदों के वैश्विक संगठन अंतर-संसदीय संघ (IPU-Inter-Parliamentary Union) की स्थापना हुई थी।
  • अंतर-संसदीय संघ का उद्देश्य विश्वव्यापी संसदीय संवाद कायम करना तथा शांति एवं सहयोग बनाए रखते हुए लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाना है।
  • मई, 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा संकल्प प्रस्ताव पारित कर 30 जून को संसदीयता का अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/events/parliamentarismday/index.shtml

https://www.un.org/en/events/parliamentarismday/background.shtml