संयुक्त राष्ट्र संघ से जलवायु निधि मंजूर

Green Climate Fund invests USD 1 billion for developing country climate action, launches first replenishment

प्रश्नहाल ही में 21वीं ग्रीन क्लाइमेट फंड के बोर्ड की बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) मनामा, बहरीन में
(b) गलासगो, ब्रिटेन में
(c) ‡वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया में
(d) रामसर, ईरान में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15-21अक्टूबर, 2018 के मध्य मनामा, बहरीन में 21वीं ग्रीन क्लाइमेट फंड के बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़ी जलवायु निधि ने भारत के तटीय क्षेत्र (आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा) में निवास करने वाले समुदायों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से मुकाबला करने हेतु लगभग 43.4 अरब अमेरिकी डॉलर का अनुदान प्रदान किया है।




  • इस निधि ने 19 नयी परियोजनाओं के लिए लगभग 1 अरब डॉलर राशि के अनुदान को मंजूरी प्रदान की है।
  • इस अनुदान का उपयोग विकासशील देश जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कर सकते हैं।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक…
https://www.greenclimate.fund/documents/20182/38417/Green_Climate_Fund_invests_USD_1_billion_for_developing_country_climate_action__launches_first_replenishment.pdf/e4f9bb5a-7843-d1ae-7183-53c39948af3c
https://www.bna.bh/en/BahrainhoststheGCFmeeting.aspx?cms=q8FmFJgiscL2fwIzON1%2BDpc7%2F6CIw0NsrC2zeqUPaLI%3D