‘संयुक्त राष्ट्र’ ने 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने की घोषणा की

प्रश्न-हाल ही में ‘संयुक्त राष्ट्र’ ने किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की है?
(a) 18 जून
(b) 21 जून
(c) 22 जनवरी
(d) 3 फरवरी
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2014 को ‘संयुक्त राष्ट्र’ ने 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ (International Day of Yoga) के रूप में मनाने को मान्यता दे दी।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सैम कुटेसा ने इस आशय की घोषणा की।
  • श्री कुटेसा ने कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के प्रस्ताव को मिले व्यापक समर्थन से पता चलता है कि योग के अदृश्य और दृश्य लाभ विश्व के लोगों को कितना आकर्षित करते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र को संबोधित करने के दौरान 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाए जाने का सुझाव दिया था।
  • ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’पर प्रस्ताव (A/69/L.17)‘संयुक्त राष्ट्र’में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी द्वारा पेश किया गया।
  • इस प्रस्ताव में 177 देश सह प्रायोजक थे जो यह आम सभा में किसी प्रस्ताव के लिए सबसे अधिक संख्या है।
  • श्री मोदी ने 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने के सुझाव में कहा था कि ‘यह वह तारीख है जब उत्तरी ध्रुव में दिन की अवधि सबसे लंबी होती है और दुनिया के कई हिस्सों में यह दिन महत्वपूर्ण माना जाता है।’

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unic.org.in/display.php?E=13712&K=Yoga
http://www.un.org/press/en/2014/ga11601.doc.htm
http://timesofindia.indiatimes.com/india/un-declares-june-21-as-international-day-of-yoga/articleshow/45480636.cms
http://in.reuters.com/article/2014/12/11/un-yoga-idINKBN0JP23020141211
http://indianexpress.com/article/india/politics/narendra-modi-asks-world-leaders-to-adopt-international-yoga-day