संयुक्त राष्ट्र के 72वें महासभा अधिवेशन के नए अध्यक्ष

Miroslav Lajčák elected as President of 72nd session of the General Assembly

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किसे 72वें महासभा अधिवेशन के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया?
(a) मोगेंस लिकेटोफ्ट
(b) पीटर थॉमसन
(c) मिरोस्लाव लैजकक
(d) एन्द्रेज किस्का
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2017 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्लोवाकिया के विदेश मंत्री मिरोस्लाव लैजकक (Miroslav Lajcak) को 72वें महासभा अधिवेशन के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
  • वे महासभा के वर्तमान अध्यक्ष पीटर थॉमसन (फिजी) के स्थान पर सितंबर, 2017 के 72वें महासभा अधिवेशन से अपना कार्यकाल प्रारंभ करेंगे।
  • 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा का 72वां अधिवेशन 12 सितंबर, 2017 से न्यूयॉर्क में शुरू होगा।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=56876#.WTU8O5KGPIU
http://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/un-general-assembly-elects-slovakias-miroslav-lajcak-as-next-president/articleshow/58932918.cms