संजय कुमार मिश्रा

Sanjay Kumar Mishra appointed ED chief

प्रश्नहाल ही में किसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) संजय कुमार मिश्रा
(b) अजय बंगा
(c) राजीव वर्मा
(d) संजय महापात्रा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया।
  • प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें ‘पद ग्रहण करने की तारीख से दो साल तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो’ तक का कार्यकाल दिया है।





  • इससे पहले विगत 27 अक्टूबर को उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था और तीन महीने के लिए ED निदेशक का ‘अतिरिक्त’ प्रभार सौंपा गया था।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/irs-officer-sanjay-kumar-mishra-appointed-ed-chief/article25344475.ecec
http://www.enforcementdirectorate.gov.in/index_home.html?p1=11810241543044710649
https://www.dailypioneer.com/2018/sunday-edition/sanjay-kumar-mishra-appointed-ed-chief.html
https://www.thehindu.com/news/national/sanjay-kumar-mishra-is-interim-director-of-enforcement-directorate/article25344977.ece