संघाई सहयोग संगठन के विज्ञान-प्रौद्येागिकी मंत्रालय के प्रमुखों की 5वीं बैठक, 2019

Eight SCO Member States’ Heads of Delegation signed the Protocol of 5th Meeting of Ministries and Departments of S&T
प्रश्न-19-21 नवंबर, 2019 को शंघाई सहयेाग संगठन (SCO) के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालयों के प्रमुखों की 5वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मास्को
(c) कोलंबो
(d) बीजिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 19-21 नवंबर, 2019 को शंघाई सहयोग संगठन के विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विभागों तथा विज्ञान और टेक्नोलॉजी सहयोग पर स्थायी कार्य समूह की 5वीं बैठक, 2019’ मॉस्को, रूस में संपन्न हुई।
  • इस तीन दिवसीय बैठक में SCO के 8 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने भाग लिया।
  • इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व डीएसआईआर के सचिव और सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मांडे ने किया।
  • बैठक में SCO के युवा वैज्ञानिकों तथा अन्वेषकों की बैठक वर्ष 2020 में आयोजित करने के भारत के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की गई।
  • नेताओं ने वर्ष 2020 के अंत तक SCO बहुपक्षीय अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के लिए संयुक्त प्रतिस्पर्धा आयोजित करने की भी मंजूरी दी।
  • गौरतलब है कि भारत वर्ष 2020 में SCO सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक की मेजबानी करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://eng.sectsco.org/news/20191121/602180.html

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1593116

http://www.uniindia.com/~/india-to-host-council-of-heads-of-government-of-sco-member-country-in-2020/India/news/1798496.html