संग्रह दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांग्मय का लोकार्पण

PM Modi releases full volumes of Pandit Deendayal Upadhyaya's works

प्रश्न-हाल ही में संग्रह दीन दयाल उपाध्याय संपूर्ण ‘वांग्मय’ का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) लालकृष्ण आडवाणी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनसंघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन से संबद्ध कार्यों की एक शृंखला संग्रह ‘दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांग्मय’ का नई दिल्ली में लोकार्पण किया गया।
  • संग्रह का सम्पादन राज्यसभा के पूर्व सांसद तथा एकात्ममानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा ने किया है।
  • इस संग्रह में कुल पंद्रह संस्करण हैं।
  • इसमें पंडित दीनदयाल के जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों, जनसंघ की यात्रा, 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध, ताशकंद समझौता और गोवा की स्वतंत्रता जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं तथा जनसंघ की यात्रा को रेखांकित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.narendramodi.in/prime-minister-narendra-modi-to-inaurgurate-full-volume-of-pt-deendayal-upadhyay-s-literature-at-vigyan-bhavan-new-delhi-532672
http://www.thehindu.com/news/national/prime-minister-narendra-modi-talks-about-indias-surgical-strikes-against-pakistan-in-new-delhi/article9204229.ece
http://www.bjp.org/hi/media-resources/press-releases/salient-points-of-speech-by-hon-ble-prime-minister-shri-narendra-modi-on-the-occasion-of-release-of-complete-literature-of-pandit-deen-dayal-upadhyay-at-vigyan-bhawan-new-delhi-09-10-2016-hi
http://up18.in/?p=4818