संगीत कलानिधि पुरस्कार, 2019

Sangita Kalanidhi award 2019
प्रश्न-21 जुलाई, 2019 को किसे वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चुना गया?
(a) अरूणा साईराम
(b) सुकन्या रामगोपाल
(c) एस. सोम्या
(d) एम.एस. शीला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 21 जुलाई, 2019 को संगीत अकादमी, मद्रास द्वारा प्रसिद्ध कर्नाटक गायिका (Carnnatic Vocalist) एस. सोम्या (S. Sowmya) को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ के लिए चुना गया।
  • वह 12 दिसंबर, 2019 से 1 जनवरी, 2020 के बीच आयोजित होने वाले संगीत अकादमी के 93वें वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी।
  • संगीत कलानिधि पुरस्कार ‘कर्नाटक-संगीत’ का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1929 में की गई थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://musicacademymadras.in/awards/sangita-kalanidhi/

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/carnatic-vocalist-s-sowmya-chosen-for-sangita-kalanidhi-award/article28626165.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/vocalist-sowmya-to-get-music-academy-s-sangita-kalanidhi-119072100513_1.html