श्रेयस पोर्टल

Union HRD Minister launches the Scheme for Higher Education Youth in Apprenticeship and Skills (SHREYAS)

प्रश्न-हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा युवाओं में कौशल विकास के जरिए उन्हें काबिल बनाने हेतु कौन-सा पोर्टल लांच किया गया है?
(a) श्रेयस
(b) सहज
(c) कौशल
(d) सरस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2019 को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने युवाओं में कौशल विकास के जरिए उन्हें काबिल बनाने के लिए ‘‘श्रेयस’’ नामक पोर्टल लांच किया।
  • श्रेयस (SHREYAS- Sheme for Higher Education Youth for Apprenticeship and Skills) पोर्टल के माध्यम से स्नातक की डिग्री पाने वाले छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें कौशल युक्त बनाया जाएगा ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें।
  • वर्ष 2019 में करीब तीन लाख छात्रों को इस पोर्टल के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए पाठ्यक्रम की उपलब्धता अकॉदमिक वर्ष अप्रैल-मई 2019 से शुरू होगी।
  • यह पोर्टल मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में काम करेगा।

लेखक – प्रकाश चंद्र पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://mhrd.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/PR_SHREYAS_0.pdf
https://mhrd.gov.in/union-hrd-minister-launches-scheme-higher-education-youth-apprenticeship-and-skills-shreyas
https://shreyas.ac.in/