श्री रामायण एक्सप्रेस

Shri Ramayana Express

प्रश्न-14 नवंबर, 2018 को किस स्टेशन से ‘रामायण एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
(a) सफदरजंग स्टेशन
(b) अयोध्या स्टेशन
(c) वाराणसी कैंट स्टेशन
(d) रतलाम स्टेशन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2018 को नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • यह ट्रेन तमिलनाडु के रामेश्वरम तक की यात्रा 16 दिन में पूर्ण करेगी।
  • इस दौरान यह भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जाएगी।





  • नई दिल्ली से चलने के बाद रामायण एक्सप्रेस का पहला स्टॉप अयोध्या में होगा।
  • इसके बाद यह ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्टेशनों नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी तथा रामेश्वरम तक जाएगी।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/indian-railways-to-launch-shri-ramayana-express-all-about-the-unique-pilgrim-train/articleshow/64934919.cms
https://www.timesnownews.com/business-economy/companies/article/indian-railways-shri-ramayana-express-to-offer-16-day-tour-at-rs-15120-all-you-need-to-know/254347