श्रीलंका टीम का भारत दौरा

प्रश्न-किसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दौहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
(a) सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा
(b) सचिन तेंदुलकर, एबी डी विलियर्स, रोहित शर्मा
(c) रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर
(d) सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, शिखर धवन
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • भारत एवं श्रीलंका के मध्य खेली गयी पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2 नवंबर, 2014 से 16 नवंबर, 2014 के मध्य संपन्न हुई।
  • जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रांची पर खेले गए पांचवे और अंतिम एकदिवसीय मैच (16 नवंबर) में भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से पराजित कर श्रृंखला, 5-0 से जीत ली।
  • श्रृंखला में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली (329) को ‘मैन ऑफ द सीरिज’ घोषित किया गया।
  • श्रृंखला में भारत की ओर से विराट कोहली (329) तथा श्रीलंका की ओर से ऐंजेलो मैथ्यूज (339) ने सर्वाधिक रन बनाए।
  • श्रृंखला के पांचवें एवं अंतिम एकदिवसीय मैच (16 नवंबर) में मैन ऑफ द मैच श्रीलंका के कप्तान एजेंलो मैथ्यूज थे।
  • इस श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने का श्रेय भारत के युवा आलरांउडर अक्षर पटेल (11 विकेट) को प्राप्त हुआ।
  • इस श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एवं श्रीलंका के कप्तान ऐंजेलो मैथ्यूज थे।
  • कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच (13 नवंबर) में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 264 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया।
  • रोहित शर्मा द्वारा बनाया गया 264 रन किसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सर्वाधिक रन था। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (200 रन), वीरेंद्र सहवाग (219) एवं स्वयं रोहित ने (209 रन) बनाए थे।
  • रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दो दोहरे शतक बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं।
  • इस शृंखला का प्रथम मैच सुरेश रैना (भारत) के एकदिवसीय कैरियर का 200वां मैच रहा।
  • श्रीलंका को 5-0 से हराने के बाद विश्व चैम्पियन भारत ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर एक पर अपनी स्थिति पुख्ता कर ली।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/india-v-sri-lanka-2014/photos
http://www.cricbuzz.com/cricket-schedule/series/2315/sri-lanka-tour-of-india-2014
http://www.espncricinfo.com/india-v-sri-lanka-2014-15/content/current/series/790869.html