श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Ajanta Mendis announced his retirement from all forms of cricket.
प्रश्न-अगस्त, 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर कौन है?
(a) अजंता मेडिस
(b) दिलहारा फर्नान्डो
(c) नुवान कुलशेखरा
(d) रणतुंगा चमारडिसिल्वा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले और ‘कैरम बॉल’ के जनक श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।
  • मैडिस ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2015 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था और तब से दुबारा श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे।
  • मेंडिस ने अप्रैल, 2008 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।
  • मेंडिस ने श्रीलंका  के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 218 विकेट लिए हैं।
  • मेंडिस का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर एक नजर में-
  • 19 टेस्ट – 34.77 की औसत से कुल 70 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंजबाजी 6/117
  • 87 वनडे – 21.86 की औसत से कुल 152 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/13
  • 39 टी-20 – 14.42 की औसत से कुल 66 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/8

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/ajantha-mendis-retirement-all-forms-of-cricket-odi-test-t20i-sri-lanka/article29281791.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/ajantha-mendis-retires-from-all-forms-of-cricket/articleshow/70881808.cms