श्रीलंकाई बल्लेबाज पर दो वर्ष का प्रतिबंध

Chamara Silva banned for two years from cricket

प्रश्न-श्रीलंका क्रिकेट ने हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया है?
(a) तिलकरत्ने दिलशान
(b) अशन प्रियंजन
(c) चमारा सिल्वा
(d) दिलशान मुनावीरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चमारा सिल्वा पर मैच फिक्सिंग मामले में दो वर्ष के लिए क्रिकेट संबंधी सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया। (17 सितंबर, 2017)
  • सिल्वा पर टियर B के घरेलू प्रथम श्रेणी मैच के दौरान परिणामों के साथ उलटफेर का आरोप सिद्ध हुआ है।
  • यह गड़बड़ी 23-25 जनवरी, 2017 के मध्य खेले गए पानाडुरा क्रिकेट क्लब और कालुतारा फिजिकल कल्चर क्लब के मैच में की गई थी।
  • कालुतारा क्लब के कप्तान मनोज देशप्रिय को 2 वर्ष हेतु प्रतिबंधित किया गया है।
  • टीमों के अन्य खिलाड़ियों तथा उनके कोचों पर भी एक वर्ष का प्रतिबंध लगा है।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/20724896/chamara-silva-banned-two-years-cricket
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/slc-bans-chamara-silva-for-two-years-on-fixing-charges/articleshow/60717373.cms