श्रीलंकाई गेंदबाज एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित

Akila Dananjaya banned from bowling for one year
प्रश्न-19 सितंबर, 2019 को आईसीसी (ICC) ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते किस श्रीलंकाई गेंदबाज को एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया?
(a) लाहिरू कुमारा
(b) अकीला धनंजय
(c) इसुरू उडाना
(d) प्रभात जयसूर्या
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 19 सितंबर, 2019 को आईसीसी (ICC) ने श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने के लिए एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है।
  • ICC ने धनंजय के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया है।
  • अगस्त, 2019 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए टेस्ट मैच में मौजूद मैच अधिकारियों ने धनंजय के एक्शन को संदिग्ध पाया था।
  • अगस्त माह के अंत में उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई, जिससे स्पष्ट हो गया कि उनका एक्शन गलत है।
  • इससे पूर्व दिसंबर, 2018 में भी धनंजय को प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन एक्शन में सुधार के बाद फरवरी, 2019 में उन्हें पुनः गेंदबाजी करने की अनुमति गिल गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/media-releases/1349580

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/sri-lanka-spinner-akila-dananjaya-ban-1-year-icc-illegal-bowling-action-1601003-2019-09-19