श्रीलंकाई क्रिकेटर द्वारा संन्यास की घोषणा

प्रश्न-हाल ही में श्रीलंका के किस क्रिकेटर ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा कर दी?
(a) लसिथ मलिंगा
(b) कुशल परेरा
(c) चमिष्का विक्रमसिंघे
(d) थिरूमाने लाहिरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान लसिथ मलिंगा ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप, 2020 के बाद अंतरराष्ट्रीय किक्रेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
  • वर्ष 2004 में मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पदापर्ण किया और मार्च, 2019 तक उन्होंने 30 टेस्ट, 2018 एकदिवसीय और 72 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं।
  • श्रीलंका की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक 97 विकेट लेने वाले मलिंगा इस प्रारूप में पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के विश्व रिकॉर्ड 98 विकेट से एक विकट दूर हैं।
  • मलिंगा ने वर्ष 2007 में वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला अवसर था जब किसी गेंदबाज ने यह कारनामा किया था।

लेखक- बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/sports/story/rr-vs-kxip-ipl-2019-jos-buttler-reacts-to-r-ashwin-mankading-incident-1493772-2019-04-04
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/26433237/jos-buttler-queries-wishy-washy-law-wake-mankading-controversy