श्रीलंकाई क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Sri Lanka pacer Nuwan Kulasekara retires from international cricket
प्रश्न-जुलाई, 2019 के अंत में किस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया?
(a) नुवान कुलशेखरा
(b) मलिंदा पुष्पकुमारा
(c) एंजेलो परेरा
(d) ईसुरू उडाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 के अंत में श्रीलंका के 37 वर्षीय तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
  • वर्ष 2003 में पदार्पण करने वाले नुवान ने वर्ष 2017 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था।
  • नुवान ने श्रीलंका की तरफ से 21 टेस्ट मैचों में 48 विकेट, 184 वनडे में 199 विकेट और 58 टी-20 मैचों में 66 विकेट लिए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 के ICC क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में धोनी ने नुवान की गेंद पर छक्का मारकर भारत को विश्व कप दिलाया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/nuwan-kulasekara-sri-lanka-fast-bowler-retirement-international-cricket-1572909-2019-07-24

https://sportstar.thehindu.com/cricket/sri-lanka-pacer-nuwan-kulasekara-retires-from-international-cricket/article28696954.ece