शोर, कंपन और कर्कशता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

International Seminar on Noise, Vibration & Harshness
प्रश्न-23-24 मई, 2019 के मध्य ऑटोमोटिव (मोटर वाहन) शोर, कंपन और कर्कशता (आईएनवीएच) के विषय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) हैदराबाद
(d) मानेसर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 23-24  मई, 2019 के मध्य अंतरराष्ट्रीय मोटरवाहन प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) मानेसर, गुरुग्राम हरियाणा में ऑटोमोटिव (मोटरवाहन) शोर, कंपन और कर्कशता (आईएनवीएच) के विषय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय मोटर प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT-International Centre for Automotive Technology) ने किया।
  • आईसीएटी द्वारा आयोजित ऑटोमोटिव एनवीएच पर द्विवार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शृंखला का यह 5वां कार्यक्रम था।
  • इस सम्मेलन और कार्यशाला का उद्देश्य जागरूकता उत्पन्न करना और इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को शामिल करके व्यावसायिक और शिक्षाविदों को जानकारी के आदान-प्रदान हेतु एक मंच उपलब्ध कराना था।
  • इसमें वाहन उद्योग के विभिन्न वर्गों के लगभग 220 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190091

https://www.icat.in/events/5