शिशु प्रगति सूचकांक, 2019

The Child Progress Index, 2019
प्रश्न-17 अक्टूबर, 2019 को इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पीटेटिवनेस (IFC) द्वारा जारी शिशु प्रगति सूचकांक किस राज्य के लिए किए गए पायलट अध्ययन का एक हिस्सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17 अक्टूबर, 2019 को इंस्टीट्यूट फॉर कॉपीटेटिवनेस (Institute for Competitiveness) द्वारा शिशु प्रगति सूचकांक (Child Progress Index), 2019 जारी किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह सूचकांक उत्तर प्रदेश राज्य के लिए किए गए पायलट अध्ययन का एक हिस्सा है।
  • जिसे आने वाले समय में जिलों के स्तर पर संपूर्ण देश में विस्तारित किया जाएगा।
  • इस सूचकांक की गणना इसके तीन आयामों -बेसिक ह्यूमन नीड्स (Basic Human Needs) फाउडेशन्स ऑफ वेलबींग (Foundations of  Wellbeing और अपॉर्चुनिटी (Opportunity) के अंकों के औसत के रूप में की जाती है।
  • उत्तर प्रदेश राज्य 48.18  के स्कोर के साथ सूचकांक पर एक औसत प्रदर्शक (Performer) रहा।
  • उत्तर प्रदेश बेसिक ह्यूमन नीड्स के आयात पर अपेक्षाकृत  बेहतर प्रदर्शन करता है जबकि अपॉर्चुनिटी’ के आयाम पर खराब (Poorest) प्रदर्शन रहा।
  • उत्तर प्रदेश के जिलों को उनके स्कोर के आधार पर चार स्तरों में वगीकृत किया है-उच्च, उच्च मध्य, निम्न मध्य और निम्न बाल प्रगति।
  • उच्च बाल प्रगति (High Child Progress) वाले शीर्ष 5 जिले इस प्रकार हैं-
  • (रैंक)

1. गौतम बुद्ध नगर (स्कोर-69.10)

2. गाजियाबाद (स्कोर-63.98)

3. बागपत (स्कोर-62.05)

4. मेरठ (स्कोर-60.95)

5. वाराणसी (स्कोर-58.45)

  • उच्च मध्य बाल प्रगति वाले 5 जिले (रैंक)

19. मथुरा (स्कोर-51.97)

20. देवरिया (स्कोर-51.74)

21. मुरादाबाद (स्कोर-51.62)

22. आजमगढ़ (स्कोर-51.41)

23. बरेली (स्कोर-51.06)

  • निम्न मध्य बाल प्रगति वाले 5 जिले-
  • (रैंक)

37. सुल्तानपुर (स्कोर-47.84)

38. महराजगंज (स्कोर-47.35)

39. बस्ती (स्कोर-47.27)

40. कानपुर देहात (स्कोर-47.18)

41. फतेहपुर (स्कोर-46.83)

42. प्रतापगढ़ (स्कोर-46.80)

  • निम्न बाल प्रगति वाले 5 जिले-
  • (रैंक)

54. कन्नौज (स्कोर-43.82)

55. ललितपुर (स्कोर-43.69)

56. एटा (स्कोर-43.69)

57. औरैया (स्कोर-42.57)

58. बाराबंकी (स्कोर-42.57)

  • इस सूचकांक का उद्देश्य माप (Measurement) से परे जाना है, यह बच्चों के जीवन में वास्तविक सुधार करने के लिए सूचकांक से अंतदृष्टि (Insights) का उपयोग करने के बारे में है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://competitiveness.in/child-progress-index-2019/

https://www.covaipost.com/child-progress-index-released-for-the-state-of-uttar-pradesh/