शिन्यू मैत्री अभ्यास, 2018

SHINYUU Maitri-2018

प्रश्न-3-7 दिसंबर, 2018 के मध्य किन देशों की वायु सेनाओं के मध्य द्विपक्षीय वायु सैन्य अभ्यास ‘शिन्यू मैत्री, 2018’ का आयोजन किया गया?
(a) भारत एवं मंगोलिया
(b) भारत एवं दक्षिण कोरिया
(c) भारत एवं जापान
(d) भारत एवं इस्राइल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 से 7 दिसंबर, 2018 के मध्य भारत एवं जापान की वायुसेनाओं के मध्य दिपक्षीय वायु सैन्य अभ्यास ‘शिन्यू मैत्री’ (SHINYUU Maitri), 2018 का आयोजनवायु सेना स्टेशन, आगरा में किया गया
  • इस अभ्यास का मुख्य विषय (Theme) ‘‘परिवहन एयरक्राप्ट पर संयुक्तगतिशीलता/मानवीय सहायता और आपदा राहत’’ (JointMobility/ Assistance & Disaster Relief (HADR) था
  • जापानी वायु सेल्फ डिफेंस फोर्स (JASDF)सी-2 विमान और उसके चालक दल के सदस्य/पर्यवेक्षक दोनों वायु सेनाओं केमध्य इस पहले वायु अभ्यास का हिस्सा रहे
  • भारतीय वायु सेना ने इस अभ्यास में एन-32 और सी-17 विमानों तथा उनके चालक दल के सदस्यों और पर्यवेक्षकों के साथ हिस्सा लिया
  • इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना और जेएएसडीएफ के चालक दल से सदस्योंके बीच संयुक्त गतिशीलता/मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों को अंजाम देने परध्यान केंद्रित किया गया।
  • इस दौरान हैवी लोडिंग/ऑफ लोडिंग के अभ्यास की भी योजना बनाई गई।

लेखक-विवेक कुमारत्रिपाठी

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186087

https://thediplomat.com/2018/12/india-japan-air-forces-hold-first-joint-military-exercise/

http://www.china.org.cn/world/Off_the_Wire/2018-12/03/content_74236278.htm