शाहपुरकंडी बांध परियोजना को मंजूरी

Cabinet approves implementation of Shahpurkandi Dam (National Project) on river Ravi in Punjab

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘शाहपुरकंडी बांध’ परियोजना को मंजूरी दी है, जो कार्यान्वित होगी।
(a) रावी नदी पर
(b) गंगा नदी पर
(c) कृष्णा नदी पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शाहपुरकंडी बांध परियोजना (रावी नदी, पंजाब) के क्रियान्वयन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • ध्यातव्य है रावी सिंधु की सहायक नदी है।
  • इस परियोजना के लिए वर्ष 2018-19 से 2022-23 की पांच वर्षों की अवधि के दौरान 485.38 करोड़ रुपये (सिंचाई घटक के लिए) की केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
  • परियोजना के कार्यान्वयन से रावी नदी के जल की मात्रा में कमी लाने में सहायता मिलेगी जो वर्तमान में माधोपुर हेडवर्क्स से होते हुए पाकिस्तान चली जाती है।
  • परियोजना के पूरा होने पर पंजाब राज्य में 5000 हेक्टेयर और जम्मू कश्मीर में 32,173 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी।
  • परियोजना के पूरा होने के बाद पंजाब 206 मेगावॉट जलविद्युत पैदा करने में सक्षम होगा।
  • परियोजना के कार्य घटक की शेष लागत 1973.53 करोड़ रुपये हैं, इसमें 485.38 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि सिंधु नदी के जल बटवारे के लिए 1960 में भारत-पाकिस्तान सिंधु जल समझौता पर हस्ताक्षर हुए थे

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186159

http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-implementation-of-shahpurkandi-dam-national-project-on-river-ravi-in-punjab/