शारदा प्रसाद समिति

Ministry of Skill Development invites comments/ suggestions of the public on the Sharada Prasad Committee constituted to Review, Rationalize and Optimize the Functioning of Sector Skill Councils

प्रश्न-शारदा प्रसाद समिति किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) खनन से
(b) बाल शिक्षा से
(c) कौशल विकास से
(d) खेल से
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2017 को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने शारदा प्रसाद समिति पर आम लोगों से 10 मई, 2017 तक सुझाव आमंत्रित किए हैं।
  • इसकी रिपोर्ट हाल ही में मंत्रालय को सौंपी जा चुकी है।
  • यह रिपोर्ट 25 अप्रैल, 2017 को सार्वजनिक की जा चुकी है।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार ने इस समिति का गठन रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के पूर्व महानिदेशक शारदा प्रसाद की अध्यक्षता में क्षेत्र कौशल परिषदों के कामकाज को युक्तिसंगत तथा इष्टतम बनाने के लिए 18 मई, 2016 को किया गया था।
  • यह रिपोर्ट 3 खंडों में उपलब्ध है।
  • मुख्य रिपोर्ट पहले खंड में है, जो देश की व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रणाली के सामने आ रही बड़ी चुनौतियों तथा क्षेत्र कौशल परिषदों के संयोजन, समन्वय एवं विवेकीकरण से संबंधित है।
  • दूसरे खंड में अध्यायवार परिशिष्टों का संकलन किया गया है।
  • तीसरे खंड में राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण, 2008 के साथ राष्ट्रीय व्यवसाय वर्गीकरण के मानचित्र दिए गए हैं।
  • क्षेत्र कौशल परिषद (SSC) उद्योग आधारित एवं उद्योग शासित निकाय हैं।
  • जिन्हें सभी हितधारकों द्वारा किए जा रहे कौशल विकास प्रयास सुनिश्चित करने का अधिदेश दिया गया है।
  • वर्तमान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में 40 क्षेत्र कौशल परिषद के गठन को मंजूरी दी है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60741
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161445
http://msde.gov.in/report-ssc.html