शांति स्थापना पहल हेतु भारतीय अभिदान

Note to Correspondents Pipeline to Peacekeeping Command Programme

प्रश्न-हाल ही में भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र में महत्वपूर्ण शांति स्थापना पहल हेतु कितनी राशि दान की गई?
(a) 300,000 अमेरिकी डॉलर
(b) 400,000 अमेरिकी डॉलर
(c) 500,000 अमेरिकी डॉलर
(d) 600,000 अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में महत्वपूर्ण शांति स्थापना पहल हेतु 300,000 अमेरिकी डॉलर की राशि दान की गई।
  • यह पहल आचरण के मुद्दों यथा-यौन शोषण, दुर्व्यवहार और अनुशासन के मुद्दों पर केंद्रित होगा।
  • यह पहल है- ‘पाइपलाइन टू पीसकीपिंग कमांड प्रोग्राम’।



  • यह कार्यक्रम त्रिवर्षीय है, जो जांच और अनुशासनात्मक प्रक्रिया के दौरान भावी कमांडरों और प्रबंधकों को दुर्व्यवहार के आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार करेगा।
  • ध्यातव्य है कि भारत यौन शोषण और दुर्व्यवहार पर संयुक्त राष्ट्र की शून्य सहनशीलता नीति का एक प्रबल समर्थक है।
  • भारत संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सबसे बड़े सैनिक योगदानकर्ताओं में से एक है और 2013 से भारत से वर्दीधारी कर्मियों के विरुद्ध यौन शोषण और दुर्व्यवहार को कोई भी आरोप नहीं लगा है।

लेखक – पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
https://www.un.org/sg/en/content/sg/note-correspondents/2018-10-26/note-correspondents-pipeline-peacekeeping-command