शहीदों के बच्चों को प्रदत्त छात्रवृत्ति में वृद्धि

PM Modi hikes National Defence Fund scholarship assistance
प्रश्न-31 मई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत शहीदों के लड़कों एवं लड़कियों को प्रदत्त छात्रवृत्ति को बढ़ाकर कितना करने हेतु मंजूरी प्रदान की?
(a) 2350 रुपये और 2400 रुपये
(b) 2500 रुपये और 3000 रुपये
(c) 3000 रुपये और 3500 रुपये
(d) 3500 रुपये और 4000 रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 31 मई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय रक्षा कोष (National Defence Fund) के तहत शहीदों के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदत्त छात्रवृत्ति में वृद्धि हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस मंजूरी के तहत शहीदों के लड़कों और लड़कियों को प्रदत्त की जा रही छात्रवृत्ति की राशि में क्रमशः 500 और 750 रुपये की वृद्धि की गई है।
  • अब लड़कों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह 2500 रुपये और लड़कियों को 3000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस छात्रवृत्ति योजना के दायरे में उन राज्य पुलिस अधिकारियों को भी इस बार शामिल किया गया है, जो आतंकी/नक्सली हमलों के दौरान शहीद हो चुके हैं।
  • राज्य पुलिस अधिकारियों के लिए छात्रवृत्ति का कोटा प्रतिवर्ष 500 लोगों के लिए निर्धारित है।
  • राष्ट्रीय रक्षा कोष (NDF) की स्थापना वर्ष 1962 में की गई थी।
  • इस कोष में कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से राशि दान कर सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/pm-modi-hikes-national-defence-fund-scholarship-assistance/article27379076.ece

http://ddnews.gov.in/national/pm-modi-approves-hike-rates-scholarship-under-national-defence-fund

https://timesofindia.indiatimes.com/india/modi-government-ups-scholarships-given-under-national-defence-fund/articleshow/69600331.cms