शहर में गैस-वितरण (सीजीडी) के 9वें दौर का कार्य करने हेतु आधारशिला रखी गई

9th CGD bidding Round

प्रश्न-22 नवंबर, 2018 को किसने शहर में गैस वितरण के 9वें दौर का कार्य शुरू करने के लिए आधारशिला रखी?
(a) पीयूष गोयल
(b) धर्मेंद्र प्रधान
(c) नितिन गडकरी
(d) नरेंद्र मोदी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शहरों में गैस वितरण (सीजीडी) के 9वें दौर का कार्य शुरू करने के लिए आधारशिला रखी।
  • सीजीडी बोली के 9वें दौर के तहत शहर गैस वितरण नेटवर्क की स्थापना का काम 129 जिलों में शुरू कर दिया गया है।





  • इस अवसर पर उन्होंने सीजीडी बोली के 10वें दौर की भी शुरुआत की।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=185911