शहरी गरीबों के लिए 1,00,537 और मकानों को मंजूरी

Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation has sanctioned 1,00,537 more houses for urban poor under Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रश्न-हाल ही में अवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर) के तहत कितने निवेश राशि के साथ शहरी गरीबों के लिए 1,00,537 और मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 4000 करोड़
(b) 4200 करोड़
(c) 4500 करोड़
(d) 5500 करोड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2017 को आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए 1,00,537 और मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन मकानों के निर्माण हेतु निवेश राशि 4200 करोड़ रुपये है।
  • इस निवेश के साथ ही वर्तमान में कुल 1,00,466 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी गई है।
  • यह शहरी क्षेत्रों में किफायती मकानों के लिए वर्ष 2004 से 2014 तक मंजूर किए गए 32,137 करोड़ रुपये के निवेश से 307 प्रतिशत अधिक है।
  • नवीनतम मंजूरी के साथ ही मंत्रालय द्वारा अब तक 34 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 2151 शहरों एवं कस्बों में प्रधामनंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आर्थिक दृष्टि से निर्बल वर्गों के लिए 18,75, 389 मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2004-2015 की अवधि के दौरान 32,009 करोड़ रुपये के स्वीकृत निवेश के साथ 13.80 लाख मकानों को मंजूरी दी गई थी।
  • अभी तक स्वीकृत कुल निवेश में 29409 करोड़ रुपये की राशि में केंद्रीय सहायता, राज्य सरकारों की ओर से सहायता और लाभार्थियों का अंशदान शामिल हैं।
  • कुल 2,66,842 मकानों को दी गई स्वीकृत के साथ मध्य प्रदेश पहली बार 18,283 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दी गई मंजूरियों के संदर्भ में पहली बार पहला स्थान प्राप्त किया है।
  • तमिलनाडु 9,112 करोड़ रुपये स्वीकृत निवेश के साथ 2,52,532 मंजूर किफायती मकानों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161314
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60622