शक्ति भट्ट प्रथम किताब पुरस्कार

प्रश्न-वर्ष 2014 में शक्ति भट्ट प्रथम किताब पुरस्कार (Shakti Bhatt First Book Prize) किस लेखक को दिया गया?
(a) दीप्ति कपूर
(b) सुप्रिया डेविड
(c) महेश राव
(d) बिलाल तनवीर
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2014 को पाकिस्तानी लेखक बिलाल तनवीर को उनके उपन्यास ‘द स्कैटर हियर इज टु ग्रेट’ (The Scatter Here is Too Great) के लिए वर्ष 2014 का शक्ति भट्ट प्रथम किताब पुरस्कार दिया गया।
  • इस उपन्यास में कराची रेलवे स्टेशन पर अप्रत्याशित रूप से हुए भीषण बम विस्फोट के बाद उपजी त्रासदी की भावना को विभिन्न चरित्रों के माध्यम से उकेरा गया है।
  • शक्ति भट्ट प्रथम किताब पुरस्कार पत्रकार शक्ति भट्ट के नाम पर वर्ष 2008 में प्रारंभ किया गया। इसका उद्देश्य भारतीय उपमहाद्वीप के लेखकों को प्रोत्साहित करना है।
  • बिलाल तनवीर से पहले अन्य दो पाकिस्तानी लेखक वर्ष 2008 में मोहम्मद हनीफ तथा वर्ष 2011 में जमील अहमद को यह पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://forshakti.blogspot.in/2014/11/bilal-tanweer-wins-2014-shakti-bhatt.html
https://www.facebook.com/ShaktiBhattFoundation
http://www.thehindu.com/books/books-authors/bilal-tanweer-wins-shakti-bhatt-first-book-prize/article6630736.ece