शंघाई सहयोग संगठन के सरकार के प्रमुखों की परिषद (प्रधानमंत्रियों) की 14वीं बैठक

14th Shanghai Cooperation Organization prime ministers’ meeting

प्रश्न-14-15 दिसंबर, 2015 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सरकार के प्रमुखों की परिषद (प्रधानमंत्रियों) की 14वीं बैठक कहां आयोजित की गयी?
(a) झेंगझाउ
(b) मास्को
(c) ताशकंद
(d) दुशाम्बे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 दिसंबर, 2015 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासन प्रमुखों की परिषद (प्रधानमंत्रियों) की 14वीं बैठक ‘झेंगझाऊ’, हेनान प्रांत, चीन में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में कजाखस्तान के प्रधानमंत्री के. मसिमोव, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग, किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री टी.सरिव, रूस के प्रधानमंत्री डी.मेदवेदेव, ताजिकिस्तान के प्रधानमंत्री के. राजुलजोडा और उज्बेकिस्तान के प्रथम उप प्रधानमंत्री आर.अजीमोव शामिल हुए।
  • उल्लेखनीय है कि इस बैठक की अध्यक्षता चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने की।
  • एससीओ सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा ‘बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव’ समेत फ्रेमवर्क के तहत क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
  • इस बैठक के पश्चात एससीओ सदस्य देशों द्वारा एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया जिसके प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित हैं-
  • एससीओ सदस्य देशों में सहयोग द्वारा सदस्यों के मध्य साझेदारी को बेहतर बनाने, निवेश में वृद्धि, उपभोक्ता बाजार का विस्तार करने और रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
  • आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग के तहत उत्पादन क्षमता में बुनियादी ढांचे और निवेश पर ध्यान केंद्रिंत किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि इस वक्तव्य में उच्च गति रेलवे के विकास और एक अंतर्राष्ट्रीय परिवहन गलियारा बनाने में सहयोग को विस्तृत करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी।
  • इसमें आर्थिक सहयोग क्षेत्रों की स्थापना की बात कही गयी है।
  • साथ ही, प्रौद्योगिकी के बेहतर इस्तेमाल हेतु उद्यमों के मध्य आदान-प्रदान बढ़ाने और रोजगार अवसरों में वृद्धि की बात कही गयी है।
  • वक्तव्य में व्यापार संरचना के अनुकूलन, सेवा व्यापार के विस्तार और ई-कामर्स सहयोग को मजबूत करने हेतु सहमति व्यक्त की गयी है।
  • इस वक्तव्य में परियोजना के वित्त पोषण हेतु वित्तीय सहयोग और क्षेत्रीय वित्तीय जोखिम के प्रति सतर्कता पर बल दिया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि वक्तव्य में ऊर्जा खपत कम करने और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन रोकने हेतु अक्षय ऊर्जा तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक किर्गिस्तान में होगी।
  • गौरतलब है कि एससीओ के वर्तमान में छः सदस्य देश हैं-चीन, रूस, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान एवं उज्बेकिस्तान।
  • अफगानिस्तान, भारत, ईरान, मंगोलिया और पाकिस्तान एससीओ के पर्यवेक्षक देश हैं जबकि बेलारूस, तुर्की और श्रीलंका वार्ता भागीदार हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sectsco.org/EN123/Newmeg.asp
http://www.sectsco.org/EN123/show.asp?id=575
http://english.gov.cn/2015special/scopmmeeting/
http://www.xinhuanet.com/english/cnleaders/lkq20151214SCO/