शंघाई सहयोग संगठन की 19वीं शिखर बैठक, 2019

प्रश्न-13-14 जून, 2019 के मध्य शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों की 19वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) उफा
(b) बिश्केक
(c) अस्ताना
(d) किंगदाओ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13-14 जून, 2019 के मध्य शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों की 19वीं शिखर बैठक बिश्केक, किर्गिस्तान में संपन्न हुई।
  • इस वार्षिक शिखर बैठक की मेजबानी और अध्यक्षता किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव (Sooronbay Jeenbekov) ने की।
  • यह तीसरा अवसर है जब किर्गिस्तान ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है।
  • इसके पूर्व वर्ष 2007 तथा वर्ष 2013 में भी किर्गिस्तान ने SCO शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी।
  • गौरतलब है कि SCO की 17वीं बैठक में इस संगठन के विस्तार की प्रक्रिया के एक महत्वपूर्ण चरण के तहत भारत तथा पाकिस्तान को संगठन के सदस्य देश का दर्जा प्रदान किया गया था।
  • भारत और पाकिस्तान के सदस्य बनने के बाद SCO की सदस्य संख्या बढ़कर 8 हो गई।
  • जिसके अन्य सदस्यों में, चीन, कजाख्स्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान तथा उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि भारत और पाकिस्तान को वर्ष 2005 में संगठन के पर्यवेक्षक का दर्जा प्रदान किया गया था।
  • भारत और पाकिस्तान के पूर्ण सदस्य बनने के बाद अब अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया पर्यवेक्षक देश हैं।
  • इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत अन्य सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया।
  • इस बैठक में आतंकवाद प्रमुख मुद्दा रहा जिस पर सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने गहरी चिंता व्यक्त की।
  • इसके अलावा, आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई हेतु एक साथ आने पर भी जोर दिया गया।
  • इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO नेताओं को अपने संबोधन में संगठन के लिए HEALTH के रूप में अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है।
  • जिसमें H स्वास्थ्य सहयोग (Health Cooperation) E, आर्थिक सहयोग (Economic Cooperation), A, बैकल्पिक ऊर्जा (Alternate Energy), L, साहित्य और संस्कृति (Literature and Culture), T, आतंकवाद मुक्त समाज और H, मानवीय सहयोग के रूप में अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
  • SCO के बारे में
  • यह एक सैनिक, राजनैतिक और आर्थिक सहयोग वाला संगठन है।
  • स्थापना-15 जून, 2001
  • सचिवालय-बीजिंग, चीन।
  • महासचिव-व्लादिमीर नोरोव।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://eng.sectsco.org/news/20190614/550955.html
http://eng.sectsco.org/about_sco/