व्हीलचेयर एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 2019

प्रश्न-हाल ही में नेपाल में संपन्न व्हीलचेयर एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 2019 का खिताब किसने जीत लिया?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15-18 मई, 2019 के मध्य व्हीलचेयर एशिया कप-टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 2019 काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी स्टेडियम में संपन्न।
  • टूर्नामेंट में चार एशियाई देशों नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत ने प्रतिभाग किया।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता- पाकिस्तान (5 विकेट से)
  • उपविजेता- भारत
  • पाकिस्तान के मुहम्मद लतीफ को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ का पुरस्कार का प्रदान किया गया।
  • भारत के सौरव मलिक को टूर्नामेंट के ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ का पुरस्कार मिला।
  • इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रायोजक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैलो (Helo) था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://defence.pk/pdf/threads/pakistan-defeat-india-claim-wheelchair-asia-cup.619691/
https://kathmandupost.ekantipur.com/news/2019-05-19/pakistan-win-wheelchair-asia-cup-title.html