व्हाट्सएप के माध्यम से बैंकिंग शुरू करने वाला विश्व का पहला इस्लामिक बैंक

Emirates Islamic says first to launch WhatsApp banking services ...
प्रश्न-व्हाट्सएप के माध्यम से बैंकिंग शुरू करने वाला विश्व का पहला इस्लामिक बैंक है-
(a) अमीरात इस्लामिक
(b) सीरिया इंटरनेशनल इस्लामिक बैंक
(c) अल बरकत बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में दुबई स्थित बैंक अमीरात इस्लामिक ने व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों के लिए चैट बैंकिंग सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की।
  • इस्लामिक बैंकिंग के क्षेत्र में यह एक वैश्विक पहल है।
  • बैंक के ग्राहक अब व्हाट्सएप के माध्यम से दैनिक बैंकिंग गतिविधियों को सहज और बाधा मुक्त ढंग से कर सकेंगे।
  • व्हाट्सएप के माध्यम से चैट बैंकिंग का शुभारंभ सेवाओं को डिजिटल बनाने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से ग्राहक से जुड़ाव बनाए रखने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • उल्लेखनीय है कि अमीरात इस्लामिक बैंक अमीरात नेशनल बैंक ऑफ दुबई की एक अनुशंगी इकाई है। जो संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े बैंकों में से एक हैं।
  • विश्व में इंटरनेट उपयोग
  • वर्ष 2017 में इंटरनेट उपयोगकर्ता व्यक्तियों (कुल जनसंख्या का %) के संदर्भ में शीर्ष 5 देश हैं-
  • कुवैत (98%)> लक्जमबर्ग (98%)> डेनमार्क (97%)> नॉर्वे (97%)> स्वीडन (96%)।
  • सुरक्षित इंटरनेट सर्वर (प्रति 1 मिलियन लोग) वर्ष 2018 में शीर्ष 5 देश ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड्स > सेशेल्स > डेनमार्क > नीदरलैंड्स > सिंगापुर।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.arabianbusiness.com/banking-finance/417328-emirates-islamic-says-first-to-launch-whatsapp-banking-services