व्यापार और निवेश पर भारत-नॉर्वे वार्ता का पहला सत्र

1ST Session of India-Norway Dialogue on Trade & Investment Held in New Delhi
प्रश्न-15-16 जनवरी, 2020 के मध्य व्यापार और निवेश पर भारत-नॉर्वे वार्ता का पहला सत्र कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) ओस्लो
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15-16 जनवरी, 2020 के मध्य व्यापार और निवेश पर भारत-नॉर्वे वार्ता का पहला सत्र नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • वाणिज्य सचिव निधि मणि त्रिपाठी और व्यापार, उद्योग एवं मत्स्य मंत्रालय के महानिदेशक अर्लिमरिमस्टेट ने इस सत्र की अध्यक्षता की।
  • इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा अर्थव्यवस्था, जहाजरानी और समुद्र संबंधी गतिविधियों आईसीटी, नवीकरणीय ऊर्जा, मत्स्य पालन और सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उपक्रमों जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की गई।
  • गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच आयोजित यह सत्र नॉर्वे के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान 8 जनवरी, 2019 को भारत और नार्वे के बीच विचारणीय विषयों पर हुए एक समझौते के परिप्रेक्ष्य में आयोजित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2000 से सितंबर, 2019 के बीच भारत में नार्वे से करीब 257 मिलियन डॉलर का निवेश हुआ।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=197452

https://www.business-standard.com/article/news-cm/first-session-of-india-norway-dialogue-on-trade-investment-dti-convened-120011601006_1.html