व्यापारियों के लिए पेंशन योजना

Cabinet approves pension scheme for small shopkeepers, retail traders
प्रश्न-व्यापारियों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना के तहत केंद्र सरकार न्यूनतम कितनी राशि लाभार्थियों को पेंशन के रूप में प्रदान करेगी?
(a) 2500 रुपये
(b) 3000 रुपये
(c) 3500 रुपये
(d) 4000 रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 31 मई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा व्यापारियों के लिए नई पेंशन योजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजना के तहत यह पेंशन 60 वर्ष की आयु के पश्चात छोटे दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों को प्रदान की जाएगी।
  • योजनांतर्गत सरकार प्रतिमाह 3000 रुपये (न्यूनतम) की राशि लाभार्थियों को पेंशन के रूप में प्रदान करेगी।
  • 18-40 वर्ष की आयु के सभी छोटे दुकानदार और खुद का कारोबार करने वाले व्यक्ति और 1.5 करोड़ रुपये से कम जीएसटी टर्न ओवर वाले खुदरा व्यापारी इस योजना का लाभ लेने हेतु नामांकन करा सकते हैं।
  • योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों और खुद का कारोबार करने वालों के लाभान्वित होने की संभावना है।
  • यह योजना स्व-घोषणा पर आधारित है, जिसमें आधार और बैंक खाते के अलावा कोई भी अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है।
  • इसमें शामिल होने के इच्छुक लोग देश भर में स्थित 3.25 लाख सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) में पंजीकरण करा सकते हैं।
  • इस योजना में केंद्र सरकार बराबर का योगदान देगी।
  • उदाहरणस्वरूप यदि 29 वर्ष की आयु का व्यक्ति प्रतिमाह 100 रुपये अंशदान करता है तो केंद्र सरकार भी प्रतिमाह ग्राहक के पेंशन खाते में उतनी ही राशि का अंशदान करेगी।

विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/cabinet-approves-pension-scheme-for-small-shopkeepers-retail-traders/article27393444.ece

https://www.businesstoday.in/current/policy/cabinet-clears-pension-scheme-for-shopkeepers-traders/story/352748.html

https://www.livemint.com/money/personal-finance/narendra-modi-approves-monthly-rs-300-pension-for-kirana-shopkeepers-traders-all-you-need-to-know-1559548558808.html