वैश्विक स्वास्थ्य जोखिम कम करने पर डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट

who released report titled reducing global health risks

प्रश्न-वैश्विक स्वास्थ्य जोखिम न्यूनीकरण पर WHO रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) ब्लैक कार्बन, ओजोन और मीथेन को अक्सर अल्पकालिक जलवायु प्रदूषक के रूप में वर्णित किया जाता है।
(2) अल्पकालिक जलवायु प्रदूषक वायु प्रदूषण से संबंधित 7 मिलियन से अधिक असामयिक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।
(3) वैश्विक स्तर पर 16 अल्पकालिक जलवायु प्रदूषकों के न्यूनीकरण उपायों के प्रवर्तन द्वारा वर्ष 2030 तक प्रतिवर्ष 3.5 मिलियन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं।
(b) 1 एवं 2 सही हैं।
(c) 2 एवं 3 सही हैं।
(d) 1 एवं 3 सही हैं।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2015 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ‘अल्पकालिक जलवायु प्रदूषकों के शमन के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य जोखिम न्यूनीकरण’ (REDUCING GLOBAL HEALTH RISKS THROUGH MITIGATION OF SHORT LIVED CLIMATE POLLUTANTS) रिपोर्ट जारी की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि यह रिपोर्ट ‘अल्पकालिक जलवायु प्रदूषक न्यूनीकरण हेतु जलवायु एवं स्वच्छ वायु संघ (Climate and air coalition) के सहयोग से तैयार को गयी।
  • रिपोर्ट के अनुसार अल्पकालिक जलवायु प्रदूषण में कटौती करने से बीमारी एवं मृत्यु में कमी लाया जा सकता है।
  • साथ ही, खाद्य सुरक्षा में योगदान, आहार में सुधार एवं शारीरिक गतिविधियों में वृद्धि की जा सकती है।
  • जलवायु परिवर्तन में योगदान देने वाले ब्लैक कार्बन, ओजोन, मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने की तात्कालिक आवश्यकता है।
    उल्लेखनीय है कि ब्लैक कार्बन, ओजोन एवं मीथेन को अक्सर ‘अल्पकालिक जलवायु पदूषक’ (SLCPs) के रूप में वर्णित किया जाता है।
  • ब्लैक कार्बन, ओजोन एवं मीथेन गहन ग्लोबल वार्मिंग प्रभाव उत्पन्न करते हैं।
  • साथ ही, ये प्रतिवर्ष वायु प्रदूषण से संबंधित 7 मिलियन से अधिक असामयिक मौतों के लिए भी जिम्मेदार हैं।
  • गौरतलब है कि 16 अल्पकालिक जलवायु प्रदूषकों के न्यूनीकरण उपायों द्वारा वर्ष 2030 तक प्रतिवर्ष 3.5 मिलियन लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है।
    स्वास्थ्य एवं जलवायु लाभ के लिए सर्वोत्तम कार्य-
    (i) उत्सर्जन एवं दक्षता के उच्चतर मानकों को लागू कर वाहन उत्सर्जन कम करना।
    (ii) दुनिया भर में लगभग 2.8 बिलियन कम आय वाले परिवारों को खाना पकाने हेतु अधिक कुशल स्टोव एवं ईंधन के विकल्प उपलब्ध करवाना।
    (iii) उच्च और मध्यम आय आबादी को अपने भोजन में पौधों पर आधारित पौष्टिक खाद्य पदार्थों को शामिल करने हेतु प्रोत्साहित करना।
    (iv) सुरक्षित पैदल यात्रा एवं साइकिल नेटवर्क और बसों तथा ट्रेनों के समर्पित रैपिड ट्रांजिट को प्राथमिकता देने वाली नीतियां एवं निवेश।
  • गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अल्पकालिक जलवायु प्रदूषक न्यूनीकरण के 20 से अधिक सस्ते एवं उपलब्ध उपायों को निर्धारित किया गया है।
  • इनमें शामिल हैं-वाहन उत्सर्जन मानक, लैंडफिल गैस अभिग्रहण जीवाश्म ईंधन के बजाय नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य अपशिष्ट को कम करना, खाना पकाने के ईंधन में सुधार आदि।
    जलवायु एवं स्वच्छ वायु गठबंधन
  • यह सरकारों, अंतरसरकारी संगठनों, वैज्ञानिक संस्थानों और सिविल सोसाइटियों की एक स्वैच्छिक साझेदारी है।
  • यह जलवायु प्रदूषक न्यूनीकरण हेतु पर्याप्त एवं ठोस कार्यवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • यह गठबंधन जागरूकता बढ़ाने, संसाधन जुटाने और रूपांतरण के सहयोगात्मक पहल के माध्यम से कार्य करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/phe/publications/climate-reducing-health-risks/en/
http://www.who.int/mediacentre/news/releases/2015/reducing-climate-pollutants/en/
http://apps.who.int/iris/bitstream/10665/189524/1/9789241565080_eng.pdf?ua=1