वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन, 2019

Vaisvik Vimanan Shikhar Sammelan, 2019

प्रश्न-15-16 जनवरी, 2019 के मध्य वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन, 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-16 जनवरी, 2019 को भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में अपनी तरह के पहले वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन (Global Aviation Summit) का आयेाजन किया जाएगा।
  • इसका आयोजन भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के सहयोग से नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।
  • इस शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘सभी के लिए उड़ान-विशेष रूप से अगले 6 अरब’ (Flying for all-espcially the next 6 billion) है।
  • इसका उद्देश्य विमानन उद्योग के भविष्य पर मंथन करने और विकास के क्षेत्रों की पहचान करने हेतु हितधारकों को एक मंच प्रदान करना है।
  • अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा वर्ष 2030 तक वैश्विक हवाई यात्रा में 100 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.globalaviationsummit.in/about.php#

https://www.globalaviationsummit.in/objectives

https://www.globalaviationsummit.in/organiser