वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक-2017

Democracy Index 2017

प्रश्न-हाल ही में ब्रिटेन के मीडिया संस्थान ‘द इकोनॉमिस्ट’ ग्रुप की आर्थिक आसूचना इकाई द्वारा जारी ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2017’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 32वां
(b) 42वां
(c) 30वां
(d) 53वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2018 को ब्रिटेन के मीडिया संस्थान ‘द इकोनॉमिस्ट’ ग्रुप की आर्थिक आसूचना इकाई द्वारा ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक’ (Global Democracy Index) जारी किया गया।
  • यह सूचकांक 165 स्वतंत्र देशों तथा 2 क्षेत्रों (Territories) में 60 संकेतों के समूहों से पांच पैमानों-‘चुनावी प्रक्रिया एवं बहुलवाद’, ‘नागरिकों की स्वतंत्रता’, ‘सरकार की कार्यप्रणाली’, ‘राजनीतिक भागीदारी’ और ‘राजनीतिक संस्कृति’ के आधार पर तैयार किया गया है।
  • इस सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष स्थान पर रहा।
  • आइसलैंड और स्वीडन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
  • इसके पश्चात न्यूजीलैंड, डेनमार्क, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड सूचकांक में शीर्ष दस देशों में शामिल रहे।
  • वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत 7.23 स्कोर के साथ 42वें स्थान पर है।
  • जबकि गत वर्ष भारत इस सूचकांक में 7.81 स्कोर के साथ 32वें स्थान पर था।
  • रिपोर्ट में भारत दोषपूर्ण लोकतंत्र वाले देशों की श्रेणी में शामिल किया गया है।
  • इस वर्ष की रिपोर्ट में विभिन्न देशों में मीडिया की आजादी का भी अध्ययन किया गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत में मीडिया अंशतः आजाद है।
  • इसके अनुसार, भारत विशेषकर छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर पत्रकारों के लिए खतरनाक हो गया है।
  • प्रशासन ने मीडिया की आजादी को कम कर दिया है।
  • कई अखबार बंद कर दिये गए हैं तथा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर काफी बड़े स्तर पर रोक लगायी गई है।
  • वर्ष 2017 में कई पत्रकारों की हत्या भी हुई है।
  • अमेरिका, जापान, इटली, फ्रांस, इस्राइल सिंगापुर और हांगकांग को भी दोषपूर्ण लोकतंत्रों की सूची में रखा गया है।
  • पूर्ण लोकतंत्र की श्रेणी में महज 19 देशों को स्थान मिला है।
  • पाकिस्तान 110वें, बांग्लादेश 92वें, नेपाल 94वें और भूटान 99वें स्थान के साथ मिश्रित व्यवस्था में शामिल रहे हैं।
  • तानाशाही व्यवस्था श्रेणी में चीन, म्यामांर, रूस और वियतनाम जैसे देश हैं।
  • उत्तर कोरिया सबसे निचले पायदान 167 वें स्थान पर है और सीरिया 166वें स्थान पर है।
  • वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र का सूचकांक वर्ष 2016 के 5.52 अंक से गिरकर वर्ष 2017 में 5.48 अंक पर आ गया है।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Politics/SBf9tTUhoG29zuJ3rKrqoO/India-slips-to-42nd-place-on-EIU-Democracy-Index-US-at-21st.html
https://www.oneindia.com/international/democracy-index-2017-indias-rank-slips-to-42nd-place-2631869.html
https://scroll.in/latest/867091/india-slips-10-places-to-42-in-economist-intelligence-units-democracy-index
https://www.businessinsider.in/these-are-the-best-democracies-in-the-world-and-the-us-barely-makes-the-list/articleshow/62717130.cms