वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट, 2015

Global Gender Gap Report 2015,Economic Participation and Opportunity,Education Attainment,

प्रश्न-विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट, 2015 में लैंगिक अंतराल सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त है?
(a) 101 वां
(b) 108 वां
(c) 105 वां
(d) 114 वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2015 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा ‘वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट-2015 (Global Gender Gap Report-2015) जारी की गई।
  • प्रस्तुत लैंगिक अंतराल सूचकांक (Gender Gap Index) 2015 में इस वर्ष 145 देशों को सूचीबद्ध किया गया है, जबकि गतवर्ष (2014 में) इसमें शामिल देशों की संख्या 142 थी।
  • लैंगिक अंतराल सूचकांक (GGI) 2015 में शामिल 145 देशों में भारत को 0.664 स्कोर के साथ 108 वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि गतवर्ष यह 142 देशों में 114वें स्थान पर था।
  • वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक चार क्षेत्रों में लैंगिक अंतराल का परीक्षण करता है। ये निम्नलिखित हैं-
    1. आर्थिक भागीदारी और अवसर (Economic Participation and Opportunity)
    2. शैक्षिक उपलब्धियां (Education Attainment)
    3. स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता (Health and Survival)
    4. राजनीतिक सशक्तिकरण (Political Empowerment)
  • यह सूचकांक 0 से 1 के मध्य विस्तारिता है। इसमें 0 का अर्थ पूर्ण लैंगिक असमानता तथा 1 का अर्थ पूर्ण लैंगिक समानता है।
  • इस सूचकांक के विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियां इस प्रकार रहीं-
  • आर्थिक भागीदारी और अवसर – 139 वां स्थान।
  • स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता – 143 वां स्थान।
  • शैक्षणिक उपलब्धियां – 125 वां स्थान।
  • राजनीतिक सशक्तिकरण – 9वां स्थान।
  • ब्रिक्स (BRICS) देशों में सर्वोच्च स्थान दक्षिण अफ्रीका का (17वां) हैं।
  • ब्रिक्स के अन्य देशों में रूसी संघ का 75 वां, ब्राजील का 85 वां, चीन का 91 वां स्थान रहा।
  • स्पष्ट है कि ब्रिक्स देशों में सबसे निचला पायदान भारत का (108 वां) रहा।
  • इस सूचकांक में विश्व के किसी भी देश का स्कोर 1 नहीं है अर्थात विश्व में किसी भी देश ने लैंगिक समानता अर्जित नहीं की है।
  • इस सूचकांक में सर्वोच्च स्थान आइसलैंड (स्कोर-0.881) का है।
  • इसके पश्चात नार्वे (स्कोर-0.850) का दूसरा, फिनलैंड (स्कोर-0.850) का तीसरा, स्वीडन (स्कोर-0.823) का चौथा तथा आयरलैंड (स्कोर-0.807) का पांचवा स्थान रहा।
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान पाने वाले देश क्रमशः यमन (145 वां), पाकिस्तान (144 वां), सीरिया (143 वां), चाड (142 वां) तथा ईरान इस्लामिक गणराज्य (141 वां) रहे।
  • ज्ञातव्य है कि वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक पहली बार वर्ष 2006 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रस्तुत की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://reports.weforum.org/global-gender-gap-report-2015/
http://reports.weforum.org/global-gender-gap-report-2015/report-highlights/
http://reports.weforum.org/global-gender-gap-report-2015/rankings/
http://reports.weforum.org/global-gender-gap-report-2015/economies/#economy=IND