वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2019

global hunger index 2019
प्रश्न-15 अक्टूबर, 2019 को ‘अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान’ द्वारा ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक’ जारी किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) इस सूचकांक में 126 देशों को शामिल किया गया है।
(ii) इस सूचकांक में भारत को 102वां स्थान प्राप्त हुआ है।
(iii) भारत के पड़ोसी देशों में नेपाल बांग्लादेश एवं पाकिस्तान इस सूचकांक में भारत से बेहतर स्थिति में हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (iii)
(c) केवल (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 15 अक्टूबर, 2019 को वाशिंगटन डी.सी. स्थित अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI) द्वारा ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index), 2019 जारी किया गया।
  • यह सूचकांक का 14वां संस्करण है।
  • इस सूचकांक में 117 देशों को शामिल किया गया है।
  • यह सूचकांक चार संकेतकों क्रमशः अल्पपोषण (Undernourishment),  लंबाई के अनुपात में कम वजन (Child Wasting), आयु के अनुपात में कम लंबाई (Child Stunting) तथा बाल मृत्यु दर (Child Morfality) के आधार पर तैयार किया गया है।
  • यह सूचकांक 100 आधार बिंदुओं के पैमाने पर तैयार किया जाता है, जिसमें शून्य सबसे अच्छा स्कोर तथा 100 सबसे खराब स्कोर माना जाता है।
  • GHI-2019 के अनुसार, 43 देश अभी भी भुखमरी के गंभीर (Serious) स्थिति में हैं।
  • इस सूचकांक में 5 से कम स्कोर वाले 17 देश हैं।
  • जिसमें पांच शीर्ष देश क्रमशः बेलारूस, बोस्निया एवं हेरजेगोविना (संयुक्त रूप से) बुल्गारिया, चिली तथा कोस्टारिका हैं।
  • GHI-2019 के अनुसार, 4 देश (चाड, मेडागास्कर, यमन, एवं जाम्बिया) भुखमरी की भयावह स्थिति का सामना कर रहे हैं।
  • जबकि 1 देश सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक भुखमरी की अत्यधिक भयावह स्थिति का सामना कर रहा है।
  • GHI-2019 में भारत को 102वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारत का GHI स्कोर 30.3 है।
  • सूचकांक में भारत को गंभीर वर्ग में रखा गया है।
  • उल्लेखनीय है कि GHI-2019 में भारत (GHI स्कोर-31.1) 103वें स्थान पर था।
  • GHI-2019 में भारत को अपने पड़ोसी देशों यथा श्रीलंका (66वें), नेपाल (73 वें), बांग्लादेश (88वें), पाकिस्तान (94 वें) तथा चीन (25वें) की तुलना में निचली रैंक प्राप्त हुई है।
  • ब्रिक्स देशों में भारत के अलावा, ब्राजील 18वें, तथा दक्षिण अफ्रीका 60वें स्थान पर रहे। अर्थात ब्रिक्स देशों में भी भारत को निचली रैंक प्राप्त हुई है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.globalhungerindex.org/results.html

https://www.thehindu.com/news/national/global-hunger-index-2019-india-ranked-lower-than-nepal-pakistan-bangladesh/article29714429.ece

https://www.amarujala.com/video/lifestyle/fitness/india-rank-in-global-hunger-index-report-list