वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2015

global hunger index 2015

प्रश्न-अक्टूबर, 2015 में ‘अतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान’ (IFPRI) द्वारा जारी ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2015’ में भारत का कौन सा स्थान है।
(a) 79वां स्थान
(b) 76वां स्थान
(c) 80वां स्थान
(d) 84वां स्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2015 को ‘अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान’ (International Food Policy Research Institute) द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2015 जारी किया गया।
  • विगत वर्षों में यह सूचकांक तीन संकेतकों ‘अल्पपोषण’ (Under Nourishment), बाल अल्प वजन (Child Under Weight) तथा ‘बाल मृत्युदर’ (Child Mortality Rate) के आधार पर तैयार किया जाता था।
  • वर्ष 2015 की GHI रिपोर्ट को तीन की जगह चार संकेतकों- ‘अल्पपोषण’ (Under Nourishment) ‘लंबाई के अनुपात में कम वजन’ (Child Wastage) ‘आयु के अनुपात में कम लंबाई (Child Stunting) तथा बाल मृत्युदर (Child Mortality Rate) के आधार पर तैयार किया गया है।
  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक 100 आधार बिंदुओं के पैमाने पर तैयार किया जाता है जिसमें शून्य सबसे अच्छा स्कोर तथा 100 सबसे खराब स्कोर माना जाता है।
  • GHI-2015 रिपोर्ट की मुख्य विषय वस्तु है ‘Armed Conflict and the challange of Hunger: Is an End in sight’।
  • GHI-2015 रिपोर्ट के अनुसार-वर्ष 2000 से 2015 तक वैश्विक भुखमरी की स्थिति में 27% का सुधार हुआ है।
  • वर्ष 2000 में GHI स्कोर 29.9 था जो सुधर कर वर्ष 2015 में 21.7 हो गया है।
  • भुखमरी की स्थिति में सुधार होने के बावजूद विश्व की 79.5 करोड़ लोग अभी भी भुखमरी की चपेट में है।
  • 117 देशों के आधार पर यह सूचकांक तैयार किया गया है जिसमें से 52 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक स्कोर ‘गंभीर’ या ‘भयावह’ स्थिति में हैं।
  • इस वर्ष की रिपोर्ट में सबसे कम GHI स्कोर कुवैत (स्कोर-5, प्रथम स्थान) का है। सऊदी अरबिया तथा टर्की दोनों देश 5.1 GHI स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2015 में भारत का 80वां स्थान है जबकि गत वर्ष 55वां स्थान था।
  • GHI-2015 में भारत का स्कोर 29 है। भारत अभी भी ‘गंभीर’ (Serious) वर्ग में बना हुआ है।
  • इस वर्ष भारत का स्कोर ‘अल्पपोषण’ में 15.2 आयु के अनुपात में कम लंबाई वाले बच्चों में 38.8 लंबाई के अनुपात में कम वजन वाले बच्चों में 15.0 तथा बाल मृत्युदर में 5.3 रहा है।
  • गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत की स्थिति पाकिस्तान (93वां स्थान) से बेहतर है। जबकि नेपाल (58वां), श्रीलंका (69वां) तथा बांग्लादेश (73वां) से खराब है।
  • GHI-2015 की रिर्पोट के अनुसार-4 बच्चों में से एक से अधिक बच्चा अपनी आयु के अनुपात में कूपोषण की वजह से कम लंबाई Child Stunting) वाला है और 9% बच्चे अपनी लंबाई के अनुपात में कम वजन (Childwasting) वाले हैं।
  • क्षेत्रीय स्तर पर GHI स्कोर निम्न हैं- अफ्रीका के दक्षिणी सहारा क्षेत्र का स्कोर-32.2, दक्षिणी एशिया का स्कोर-29.4, पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया-13.2, उत्तरी अफ्रीका तथा कुछ पूर्वी हिस्सा-11.5, पूर्वी यूरोप और कॉमनवेल्थ के स्वतन्त्र राज्य 8.3, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र-8.0।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ifpri.org/topic/global-hunger-index
http://www.ifpri.org/publication/2015-global-hunger-index-armed-conflict-and-challenge-hunger
http://ebrary.ifpri.org/utils/getfile/collection/p15738coll2/id/129681/filename/129892.pdf