वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2019

Global Competitiveness Report 2019

प्रश्न-9 अक्टूबर, 2019 को जेनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट में प्रस्तुत वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक के अनुसार, भारत किस स्थान पर है?
(a) 39वें
(b) 58वें
(c) 68वें
(d) 75वें
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2019 को जेनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट (Global Competitiveness Report), 2019 जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट में प्रतिस्पर्धात्मकता के कुल 12 स्तंभों या पैमानों के भारित औसत के आधार पर 141 देशों/अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग प्रदान करते हुए ‘वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ (Global Competitiveness Index), 2019 प्रस्तुत किया गया है।
  • रिपोर्ट में प्रस्तुत वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2019 के तहत सिंगापुर (स्कोर-84.8) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात यूएसए (स्कोर-83.7) को दूसरा, हांगकांग (स्कोर-83.1) को तीसरा, नीदरलैंड्स (स्कोर-82.4) को चौथा तथा स्विट्जरलैंड (स्कोर-82.3) को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • सूचकांक में सबसे निचले स्थान पर चाड 141वें, यमन 140वें, कांगो 139वें, हैती 138वें, तथा मोजांबिक 137वें, स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में भारत 10 अंक फिसलकर 68वें, (स्कोर-61.4) स्थान पर रहा।
  • जबकि गत वर्ष भारत इस सूचकांक में 58वें, स्थान पर था।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में चीन 28वें, श्रीलंका 84वें, नेपाल 108वें, पाकिस्तान 110वें तथा बांग्लादेश 105वें स्थान पर रहा।
  • ब्रिक्स (BRICS) देशों में भारत के अलावा चीन को 28वां, रूस को 43वां, ब्राजील को 71वां, तथा दक्षिण अफ्रीका को 60वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • विश्व के अन्य प्रमुख देशों में जापान को 6वां, जर्मनी को 7वां, यू.के. को 9 वां, फ्रांस को 15 वां, तथा ऑस्ट्रेलिया को 16 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.weforum.org/reports/how-to-end-a-decade-of-lost-productivity-growth
http://www3.weforum.org/docs/WEF_TheGlobalCompetitivenessReport2019.pdf