वैश्विक धन प्रेषण से संबंधित रिपोर्ट

Record High Remittances Sent Globally in 2018

प्रश्न-8 अप्रैल, 2019 को विश्व बैंक के अनुसार, वर्ष 2018 में वैश्विक धन प्रेषण के मामले में कौन-सा देश शीर्ष पर है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2019 को विश्व बैंक की वैश्विक धन प्रेषण से संबंधित नवीनतम रिपोर्ट ‘माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ’ (Migration and Development Brief) जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर धन प्रेषण के मामले में भारत शीर्ष पर है।
  • इसके अनुसार, विदेश में रह रहे भारतीय समुदाय द्वारा वर्ष 2018 में कुल 79 बिलियन अमेरिकी डॉलर भारत को प्रेषित (Remittance) किए हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर के देशों में भेजा जाने वाला धन वर्ष 2018 में 689 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया।
  • वर्ष 2017 में यह 633 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
  • इसमें विकसित देशों में उनके नागरिकों द्वारा भेजा जाने वाला पैसा भी शामिल है।
  • इसके अनुसार, विकासशील देशों (कम एवं मध्यम आय वाले देश) को भेजा गया धन वर्ष 2018 में 9.6 प्रतिशत बढ़कर 529 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
  • यह वर्ष 2017 में 483 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
  • भारत के बाद सबसे ज्यादा प्रेषित धन प्राप्त करने वाले देशों में चीन (67 बिलियन अमेरिकी डॉलर), मैक्सिको (36 बिलियन अमेरिकी डॉलर), फिलीपींस (34 बिलियन अमेरिकी डॉलर) और मिस्र शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/04/08/record-high-remittances-sent-globally-in-2018