वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक, 2019

प्रश्न-जर्मनवॉच द्वारा जारी ‘वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक, 2019’ में भारत कौन-से स्थान पर है?
(a) 15वें
(b) 14वें
(c) 10वें
(d) 22वें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में जर्मनवॉच द्वारा वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक (Global Climate Risk Index), 2019 जारी किया गया।
  • यह इस सूचकांक का 14वां संस्करण है।
  • यह सूचकांक मौत और आर्थिक नुकसान के मामले में मौसमी (तूफान, बाढ़, भयंकर गर्मी इत्यादि) के मात्रात्मक प्रभाव का विश्लेषण करता है।
  • इसके बाद नेपाल, पेरू और वियतनाम का स्थान है।
  • इसके अनुसार, वर्ष 1998 से 2017 के मध्य प्यूर्टोरिको, होंडुरास और म्यांमार अत्यधिक मौसमी घटनाओं से प्रभावित देश रहे।
  • वर्ष 1998 से 2017 के मध्य कुल मिलाकर 526000 से अधिक लोगों की मृत्यु 11500 से अधिक चरम मौसमी घटनाओं (Extreme Weather Events) के प्रत्यक्ष परिणामस्वरूप हुई।
  • इस दौरान 3.47 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ।
  • वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक में भारत को 14वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका दूसरे, नेपाल चौथे तथा बांग्लादेश 9वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक…
https://reliefweb.int/report/world/global-climate-risk-index-2019
https://www.germanwatch.org/en/16046
http://mirrorcitizen.dailymirror.lk/2018/12/07/global-climate-risk-index-2019-sl-ranked-second-among-affected-countries/