वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट, जनवरी, 2018

Global Economic Prospects

प्रश्न-विश्व बैंक ग्रुप (World Bank Group) द्वारा जारी रिपोर्ट ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट’ (GEP) के अनुसार वर्ष 2019 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 7.1 प्रतिशत
(b) 6.4 प्रतिशत
(c) 7.5 प्रतिशत
(d) 7.0 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2018 को वाशिंगटन डी.सी. स्थित विश्व बैंक ग्रुप (World Bank Group) द्वारा वैश्विक आर्थिक संभावना (Global Economic Prospects) रिपोर्ट, जनवरी 2018 जारी किया गया।
  • इस रिपोर्ट का केंद्रीय विषय- ‘व्यापक आधारभूत चढ़ाव, लेकिन कब तक’ (Broad-Based Upturn, but for How Long) है।
  • विश्व बैंक की इस नीतिगत रिपोर्ट में विश्व आर्थिक व्यवस्था की मध्यावधि संभावनाओं का अनुमान प्रस्तुत किया जाता है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर 3.1 फीसद रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व की वर्ष 2018 की वैश्विक वृद्धि वर्ष 2017 के आकलित वृद्धि 3.0 प्रतिशत से 0.1 प्रतिशत अधिक है।
  • वर्ष 2018 के लिए विकसित अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत जबकि उभरती एवं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं हेतु 4.5 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है।
  • वर्ष 2017 के लिए इन विकसित एवं उभरती अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर क्रमशः 2.3 प्रतिशत तथा 4.3 प्रतिशत आकलित है।
  • विश्व बैंक समूह ने भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास जताते हुए वर्ष 2017-20 तक इसे सर्वाधिक तीव्र गति से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था माना है।
  • वर्ष 2017, 2018, 2019 एवं 2020 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में क्रमशः 6.7 प्रतिशत, 7.3 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत तथा 7.5 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है।
  • उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में अमेरिका एवं जापान की अर्थव्यवस्था में वर्ष 2018 में क्रमशः 2.5 प्रतिशत एवं 1.3 प्रतिशत की वृद्धि पूर्वानुमानित है।
  • जबकि वर्ष 2019 में दोनों देशों की आर्थिक वृद्धि और कम होकर क्रमशः 2.2 प्रतिशत एवं 0.8 प्रतिशत हो जाने का पूर्वानुमान है।
  • ब्रिक्स देशों में शामिल ब्राजील, रूस, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका की आर्थिक विकास दर वर्ष 2018 में क्रमशः 2.0, 1.7, 6.4 एवं 1.1 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है।
  • जबकि वर्ष 2019 में इन देशों की आर्थिक वृद्धि क्रमशः 2.3, 1.8, 6.3 एवं 1.7 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।

संबंधित लिंक
http://www.worldbank.org/en/publication/global-economic-prospects