वैदिक शिक्षा और संस्कृति बोर्ड

प्रश्न-जून, 2019 में किस राज्य सरकार ने राज्य में एक वैदिक शिक्षा और संस्कृति बोर्ड स्थापित किए जाने की घोषणा की?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की कि राज्य में एक वैदिक शिक्षा और संस्कृति बोर्ड की स्थापना करेगी।
  • इस बोर्ड से भविष्य की पीढ़ियों को वैदिक संस्कृति, परंपरा और मूल्यों से प्रेरणा लेने में सहायता प्राप्त होगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भामाशाहों को सम्मानित भी किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/rajasthan-government-to-set-up-board-for-vedic-education-culture/articleshow/69992577.cms?from=md
https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/rajasthan-govt-to-set-up-vedic-education-board-1558524-2019-06-29