वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी परियोजना

प्रश्न-वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल परियोजना में सर्वाधिक हिस्सेदारी किसकी होगी?
(a) आईओसी
(b) सऊदी अरामको
(c) बीपीसीएल
(d) एचपीसीएल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2019 को भारत ने सऊदी अरब को अपने रणनीतिक तेल भंडारण (वेस्ट कोस्ट रिफानरी परियोजना में) में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
  • इस परियोजना में सऊदी अरामको (Saudi Aramco) तथा उसकी सहयोगी ‘आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी’ (Adnoc) की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • इसमें सऊदी अरामको अमेरिकी की सर्वाधिक हिस्सेदारी होगी।
  • भारत विश्व के सबसे बड़े तेल उत्पादक के साथ 44 बिलियन डॉलर की रिफाइनरी परियोजना को पुनर्जीवित करना चाहता है।
  • महाराष्ट्र सरकार ने इस रिफाइनरी हेतु रत्नागिरी में चिह्नित प्रारंभिक स्थल पर शिव सेना के विरोध के कारण जमीन देने से मना कर दिया है।
  • ध्यातव्य है कि सऊदी अरब, भारत को कच्चे तेल एवं एल.पी.जी. का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश है।
  • वर्ष 2017-18 में, सऊदी अरब से भारत का कच्चे तेल का आयात 36.8 मीट्रिक टन था, जो इसके कुल आयात का 16.7 प्रतिशत था।
  • इस परियोजना में शेष हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पास होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/companies/india-saudi-arabia-to-expedite-44-billion-west-coast-refinery-project-119031100020_1.html
https://www.thehindubusinessline.com/news/india-seeks-saudi-investment-in-strategic-oil-storage-rescue-plan-for-refinery-project/article26486131.ece