वेस्टइंडीज पुरुष क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2019-20

प्रश्न-6-22 दिसंबर, 2019 के मध्य भारत और वेस्टइंडीज के मध्य 3 टी-20 और 3-वनडे मैचों की शृंखला संपन्न हुई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 3 टी-20 मैचों की शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
(b) टी-20 शृंखला में भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
(c) 3 वनडे मैचों की शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
(d) वनडे शृंखला में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में भारत के दौरे पर रही वेस्टइंडीज की टीम ने 6 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2019 के मध्य 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की शृंखला खेली।
  • 6-11 दिसंबर, 2019 के मध्य संपन्न 3 टी-20 मैचों की शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
  • इस शृंखला में भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • इस टी-20 शृंखला में रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय मैचों में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।
  • 3 वनडे मैचों की शृंखला 15-22 दिसंबर, 2019 के मध्य संपन्न हुई।
  • वनडे मैचों की शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
  • वनडे शृंखला में रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • इस शृंखला में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 258 रन बनाए।
  • इस वनडे शृंखला को जीतने के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगातार यह 10वीं वनडे शृंखला जीती है।
  • वनडे शृंखला के अंतिम मैच (कटक) में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
  • इस शृंखला में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सभी प्रारूपों में बतौर सलामी बल्लेबाज एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया और श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाल सनत जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • रोहित शर्मा ने इस कैलेंडर वर्ष (2019) में 2442 रन बनाए हैं जबकि सनत जयसूर्या ने 22 वर्ष पूर्व एक कैलेंडर वर्ष (वर्ष 1997) में 2387 रन बनाए थे।
  • इस कैलेंडर वर्ष में रोहित शर्मा ने वनडे में 1490 रन बनाए हैं।
  • वनडे शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2847/west-indies-tour-of-india-2019/matches

https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_cricket_team_in_the_West_Indies_and_the_United_States_in_2019