वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारत दौरा (वर्ष 2018)

West Indies cricket team visits India -2018

प्रश्न-हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारत दौरा संपन्न हुआ। टी-20 मैचों की शृंखला में किस खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) पृथ्वी शाह
(b) विराट कोहली
(c) कुलदीप यादव
(d) शिखर धवन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारत के दौरे पर 2 टेस्ट मैच, 5 एकदिवसीय मैच और 3 टी-20 मैचों की शृंखला खेली। (29 सितंबर-11 नवंबर, 2018)
  • भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में दो टेस्ट मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली।
  • टेस्ट शृंखला में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर थे।




  • टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक रन (237) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शाह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • उमेश यादव ने टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक 11 विकेट प्राप्त किए।
  • भारतीय टीम ने राजकोट (गुजरात) में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 272 रनों से जीता जो टेस्ट मैचों में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
  • भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में एक दिवसीय शृंखला 3-1 से जीती।
  • विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा एकदिवसीय मैच टाई हो गया था।
  • एकदिवसीय शृंखला में भी वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर थे।
  • एकदिवसीय शृंखला में सर्वाधिक रन (453) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • एकदिवसीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट (9) कुलदीप यादव ने प्राप्त किए।




  • भारत ने तीन टी-20 मैचों की शृंखला 3-0 से जीता।
  • टी-20 शृंखला में सर्वाधिक विकेट (5) प्राप्त करने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • टी-20 शृंखला में सर्वाधिक रन (138) शिखर धवन ने बनाए।
  • टी-20 शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट थे।
  • दोनों टीमों के मध्य पहला टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदाcन में खेला गया जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से पराजित किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.espncricinfo.com/series/_/id/18902/west-indies-tour-of-india
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/24848207/second-india-west-indies-odi-shifted-away-indore
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/24965027/fourth-india-west-indies-odi-moved-wankhede-brabourne
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/india-vs-west-indies-1st-test-report-result-5389609/
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/india-vs-west-indies-2nd-test-cricket-result-umesh-yadav-5401642/