वेस्टइंडीज-इंग्लैंड वनडे शृंखला, 2019

England vs West Indies - Third One Day International

प्रश्न-2 मार्च, 2019 को संपन्न वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के मध्य 5 वनडे मैचों की शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) क्रिस गेल
(b) इओइ मॉर्गव
(c) आदिल राशिद
(d) केमार रोच
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2019 को वेस्टइंडीज ने ग्रेनाडा में संपन्न शृंखला का 5वां और अंतिम मैच 7 विकेट से जीतकर 5 मैचों की शृंखला 2-2 से ड्रॉ कराई।
  • शृंखला का तीसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
  • क्रिस गेल का उनके घरेलू मैदान पर यह अंतिम वनडे था क्योंकि इंग्लैंड-वेल्स की मेजबानी में होने वाले ICC क्रिकेट विश्व कप के बाद इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
  • गेल ने इस शृंखला में 424 रन बनाए जो चार या इससे कम वनडे मैचों की शृंखला में किसी भी क्रिकेटर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है।
  • गेल वनडे मैचों में 10000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले विश्व के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और कुल 14वें क्रिकेटर हैं।
  • गेल ने 289 मैचों की 283वीं पारी में कुल 10151 वनडे रन बनाएं हैं।
  • गेल से पूर्व मात्र ब्रायन लारा ही थे जिन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से वनडे मैचों में 10000 रनों का आकड़ा (कुल 10405 रन) पार किया था।
  • गेल ने अंतिम वनडे मैच में 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने अपने हमवतन डैरेन सैमी के 20 गेंदों पर वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज अर्धशतक (2010 में द. अफ्रीका के विरुद्ध) बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

लेखक – बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2755/england-tour-of-west-indies-2019/matches

https://www.sportskeeda.com/cricket/west-indies-vs-england-2019-5-key-takeaways-from-the-odi-series-ss

http://www.espncricinfo.com/series/18913/statistics/1158070/west-indies-vs-england-5th-odi-england-tour-of-wi-2018-19