वेल्लोर लोक सभा सीट पर मतदान स्थगित

lok Sabha polls cancelled in Tamil Nadu's Vellore after massive cash haul
प्रश्न-18 अप्रैल, 2019 को वेल्लोर लोक सभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को रद्द करने हेतु चुनाव आयोग द्वारा की गई सिफारिश को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान की। यह लोक सभा क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 अप्रैल, 2019 को तमिलनाडु के वेल्लोर लोक सभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को रद्द करने से संबंधित सिफारिश को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान की।
  • इस लोक सभा क्षेत्र में चुनाव रद्द करने की सिफारिश चुनाव आयोग ने की थी।
  • वेल्लोर में मतदान रद्द किए जाने के निर्णय के विरुद्ध दो याचिकाएं दायर की गई थीं जिसे मद्रास उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया।
  • ज्ञातव्य है कि वेल्लोर लोक सभा क्षेत्र से डीएम के उम्मीदवार कातिर आनंद के घर से 11.5 करोड़ रुपये की अघोषित धनराशि आयकर विभाग ने जब्त की थी।
  • निर्वाचन आयोग ने इस धनराशि से चुनावों को प्रभावित किए जाने की आशंका से इस लोक सभा क्षेत्र में मतदान रद्द करने की सिफारिश की थी।
  • ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी लोक सभा क्षेत्र में मतदान नकदी प्राप्त होने के कारण रद्द किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/elections/lok-sabha-elections-in-tamil-nadu-s-vellore-cancelled-after-cash-haul-119041601112_1.html

https://www.indiatoday.in/elections/lok-sabha-2019/story/lok-sabha-polls-cancelled-in-vellore-after-massive-cash-haul-1503419-2019-04-16