वेब पोर्टल ‘रेल सहयोग’ लांच

प्रश्न-हाल ही केंद्रीय रेल मंत्री ने एक वेब पोर्टल ‘रेल सहयोग’ लांच किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) यह पोर्टल रेल सुरक्षा में जनभागीदारी को बढ़ावा देगा।
(ii) यह पोर्टल कंपनियों और पीएसयू को सीएसआर कोष के जरिए रेलवे स्टेशनों पर एवं इनके निकट सुविधाओं के सृजन में योगदान के लिए एक प्लेटफॉर्म सुलभ कराएगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वेब पोर्टल ‘रेल सहयोग’ लांच किया।
  • यह पोर्टल कंपनियों और पीएसयू को सीएसआर (CSR: Corporate Social Responsibility) कोष के जरिए रेलवे स्टेशनों पर एवं इनके निकट सुविधाओं के सृजन में योगदान के लिए एक प्लेटफॉर्म सुलभ कराएगा।
  • CSR के जरिए वित्त पोषण के लिए जिन गतिविधियों की पहचान की गई है उनमें निम्नलिखित शामिल हैं-
    (i) सभी स्टेशनों के परिसंचरण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
    (ii) हॉट स्पॉट स्थापित करके स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा सुलभ कराई जाएगी।
    (iii) वरिष्ठ नागरिकों/दिव्यांगजनों के लिए स्टेशन प्लेटफॉर्मों पर बेंचों की सुविधा।
    (iv) बेहतर पर्यावरण सुनिश्चित करने के लिए 2175 प्रमुख स्टेशनों पर बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाई जाएगी।
    (v) स्वच्छ भारत के लिए सभी स्टेशनों पर डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183394
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1545726